Breaking News

रिटायर हो रहे डाक्टरों को 30 सितंबर तक एक्सटेंशन


  
को       कोरोना वायरस का कहर
पंजाब राज्य में कर्मियों के सेवानिवृत्त होने की उम्र 60 साल से 58 साल करने के कुछ ही हफ्तों बाद पंजाब सरकार ने  सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस के चलते 30 सितंबर तक सेवाविस्तार देने का फैसला किया। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए उपायों एवं तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे भयभीत नहीं हों और भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने, नियमित रूप से हाथ धोने जैसे सभी संभावित एहतियाती कदम के अनुपालन करें।
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए चिकित्सा पेशेवरों को सेवा विस्तार देने के साथ-साथ बेरोजगार एमबीबीएस डॉक्टरों से संपर्क कर स्वयंसेवी आधार पर इस संकट से निपटने में मदद करने का अनुरोध भी किया। मंत्रिमंडल ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के साथ ही वरिष्ठ मेडिकल छात्रों को अपने कॉलेजों को रिपोर्ट करने को कहा जो खुले हैं ताकि वे अन्य चिकित्सा कर्मियों की मदद कर सकें।










No comments