Breaking News

शराब के नशे में हंगामा करने वाली डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने किया सस्पेंड


शराब के नशे में हंगामा करने वाली डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने किया सस्पेंड

हाल ही में महिला डॉक्टर अमृत कौर का ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसके बाद मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए डॉक्टर अमृत कौर  को ससपेंड कर दिया 

पंचकूला के रायपुर रानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नशे की हालत में ड्यूटी करने के मामले में महिला    डॉक्टर अमृत कौर पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अमृत कौर को निलंबित कर दिया गया है.इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डीजी हेल्थ को पूरे मामले की जांच सौंपी थी. हाल ही में महिला डॉक्टर अमृत कौर का ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया था. बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर रानी में बुधवार देर रात ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर शराब के नशे में धुत थी. महिला डॉक्टर ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे होश ही नहीं था. इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज के परिजनों ने बताया कि जब वो अस्पताल पहुंचे तो महिला डॉक्टर शराब के नशे में चूर थी. मरीज के परिजनों ने जब नशे में धुत डॉक्टर साहिबा से शराब पीने के बारे पूछा तो डॉक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की. मामला बढ़ता देख वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी संजीव गोयल से बात की गई, जिस पर संज्ञान लेते उन्होंने दूसरे डॉक्टर को डयूटी पर भेज दिया.


No comments