रेडियो जाकी बनकर बनाये अपना करियर : आरती मल्होत्रा
वाह !दिल्ली रिपोर्टर
ऐसा माना जा रहा था कि टीवी चैनलों की भरमार होने पर
रेडियो का महत्व कम हो जायेगा लेकिन इसके उलट
रेडियो का जादू दिन बदिन बढ़ता जा रहा है और इस के पीछे सब से बड़ा कारण
रेडियो सिग्नल की हर जगह उप्लाभत्ता और इसी
लिए हर बड़े शहर के अपने एफ एम चैनल्स है । आज हर श्रोतागण कार में ,बस में आफिस में,काम करने जाते समय एफ एम के सहारे ही अपने जीवन का आनंद ले रहा है। आरती मल्होत्रा जो पिछले 14 सालों से रेडियो चैनलों के साथ जुडी हुए
है, बता रही है इस खूबसूरत काम में केसे
आप अपना करियर बना सकते हो? रेडियो
जाकी जो रेडियो कार्यकर्मो को प्रस्तुत करते है उनका काम होता है श्रोतागण को अपनी
मजेदार ,दिलचस्प और लच्छेदार बातों में केसे बांध के रखे.इस के लिए
जरूरी है उस की मीठी वाणी और स्वयं
को अपडेट रखना। तभी जाकर उस रेडियो चैनल की लोकप्रियता बढ़ेगी और
ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन आयेगे और उस रेडियो जाकी को लोग फिर नाम से भी जानने
लगते है। आर जे बनने के लिए सिर्फ,आपको ताजी और अलग सी घटनाओं के बारे में पता होना
चाहिए, रचनात्मक सोच और जिस टॉपिक पर वह बात करने जा रहा है उस के
बारे में उसे पूरी जानकारी होनी जरूरी है और अपनी राए देने की बजाय सिर्फ जानकारी
देने तक ही सीमित रहे तो अच्छा है। हा,एक और बात दिल्ली जेसे शहर में आर जे को कम से कम 2-3 भाषओं का ज्ञान तो होना चाहिए और मार्किट में लेटेस्ट क्या ट्रेंड
चल रहा है,उसकी
भी जानकारी होनी चाहिए। अगर
भाषा का स्पष्ट उचारण पर आपकी अच्छी पकड़ नहीं है तो मामला गड़बड़ हो सकता है। सब से ज्यादा जरूरी है किसी भी प्रोफेशन में
कामयाब होने के लिए
समय का
सदुपयोग। ऐसे बहुत से रेडियो कार्यकर्मो का लाइव प्रसारण
किया जाता है जिस में रीटेक की बिल्कुल भी कोई गुंजाइश नहीं होती है, ऐसे में आप
को अपनी दिमागी सतकर्ता और हाजिर जवाबी की कला को बखूबी निभाना आना चाहिए।
अब आर जे बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
कम से कम ग्रेजुएट युवाओं को ही इस छेत्र में अपने
करियर बनाने के लिए कदम रखना चाहिए और हा, अपने अंदर के हुनर को तराशने और निखारने के लिए
थोड़ी ट्रेनिंग भी अहम भूमिका निभा सकती है आखिर आप का अपना स्टाइल कब काम आयेगा? आप की अपनी पहचान ही उस रेडियो चैनल को चलाने
में मददकार होती है वह तभी होगा जब
आप अपने अंदर छिपे हुनर को अजीब
तत्व की तरह लोगों के सामने रखेगे अब आप में एक और कुछ
है जो आप को इस प्रोफेशन में मदद कर सकता है वह है - म्यूजिक। म्यूजिक की भी
अच्छी जानकारी होनी चाहिए और दिन में एक बार आवाज मॉडुलन अभ्यास करना न भूले। देश के विभिन्न शहरों में आकाशवाणी केन्द्रों के अतिरिक्त एफ एम रडियो चैनल्स
में आडिशन के माध्यम से आर जे का चयन किया जाता है और आर जे इस जाब के साथ साथ
फिल्म डबिंग जेसे कार्यो में भी आवाज देकर पैसे कमा सकते है।
Input from Arti Malhotra
No comments