Breaking News

खेती, खेल, पर्यटन में पंजाब का सहयोग करेगा ऑस्ट्रेलिया



खेती, खेल, पर्यटन में पंजाब का सहयोग करेगा ऑस्ट्रेलिया
अमृतसर, 18 फरवरी (वार्ता)
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आस्ट्रेलिया खेती, खेल और पर्यटन उद्योग में पंजाब का सहयोग करने के लिए सहमत है और शीघ्र इन क्षेत्रों में संभावनाओं की तलाश के लिए पंजाब से उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आस्ट्रेलिया भेजा जाएगा। सिद्धू ने आज आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त हरिंद्र सिद्धू, जोकि अमृतसर के दौरे पर आयी हुई थीं, के साथ एक मीटिंग के बाद में प्रेसवार्ता में कहा कि आस्ट्रेलिया खेल तकनीक और खेती उत्पादों की विश्व स्तरीय विपणन के लिए अपनी पहचान बना चुका है। पंजाब भी इन दोनों क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है। सिद्धू ने बताया कि इस के अतिरिक्त फसलों के अवशेष संभालने, कुदरती स्रोतों की संभाल करने, खेती उत्पादों के लिए विश्व स्तर पर मंडीकरण में पंजाब का साथ देने के लिए आस्ट्रेलिया ने सहमति व्यक्त की है और इन क्षेत्रों में सहयोग लेने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के परामर्श के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल आस्ट्रेलिया भेजा जाएगा, जो इन क्षेत्रों में संभावनाओं की तलाश कर रास्ते बनाएगा। अमृतसर में रविवार को आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त हरिंद्र सिद्धू पार्टीशन म्यूज़ियम में मौजूद बंटवारे की हिंसा की गवाह बुजुर्ग महिलाअों के गले लगते हुए। -विशाल कुमार/ट्रिन्यू  अमृतसर में रविवार को आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त हरिंद्र सिद्धू पार्टीशन म्यूज़ियम में मौजूद बंटवारे की हिंसा की गवाह बुजुर्ग महिलाअों के गले लगते हुए। -विशाल कुमार/ट्रिन्यू  उन्होंने कहा कि यदि पंजाब के किसान को विश्व स्तरीय मंडी मिल जाए तो फसल के कम से कम निर्धारित मूल्य की तरफ देखने की जरूरत तक नहीं और खेती विभिन्नता भी आसान होने से किसान इसे अपना लेगा, जोकि पंजाब के लिए बेहद जरूरी है। सिद्धू ने कहा कि इसके अतिरिक्त आस्ट्रेलिया का पर्यटन विभाग पंजाब के पर्यटन उद्योग को विश्व स्तर पर पहुँचाने में सहयोग करेगा। पूर्व कप्तान परगट सिंह, सुखबीर ग्रेवाल को दिया जिम्मा स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू ने बताया कि खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह और सुखबीर सिंह ग्रेवाल आस्ट्रेलिया के साथ बातचीत कर रहे हैं और आस्ट्रेलिया पंजाब इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्टस, मोहाली के अतिरिक्त पटियाला में बनाई जाने वाली खेल यूनिवर्सिटी के लिए आस्ट्रेलिया खेल तकनीक, प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण व खिलाड़ियों को खेल हुनर देने में पंजाब का सहयोग देगा।


No comments