अब तक की सबसे बड़ी सजा
अब तक की सबसे बड़ी सजा
लालू यादव को बड़ा झटका, 14 साल की कैद और
60 लाख का जुर्माना: मामला चारा घोटाले का
दुमका कोषागार मामले में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष
अदालत ने
कुल 14 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा 60 लाख रुपये का जुर्माना भी
लगाया गया है।
दरअसल कोर्ट में मौजूद वकील ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को दो
अलग-अलग धाराओं में
सजा सुनाई गई है। दोनों ही धाराओं के तहत उन पर 7-7 साल की सजा
लगाई गई है। इसके
अलावा दोनों धाराओं के अंतर्गत 30-30 लाख रुपये का जुर्माना भी
लगाया गया है। उनके
मुताबिक एक सजा पूरी होने पर दूसरी सजा शुरू होगी। जबकि लालू
प्रसाद यादव के वकील
ने कहा कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह
सजा अलग हैं या एक साथ।
No comments