रामविलास पासवान बोले- मुस्लिम विरोधी नजरिये से जूझ रही है बीजेपी, नरेंद्र मोदी के फिर से सत्ता में आने की भविष्यवाणी
रामविलास पासवान ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को अगड़ी जाति समर्थक दल की छवि को बदलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए पर्याप्त काम करने के बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों के नजरिये में बदलाव नहीं आ रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख ने NDA से अलग होने की बात को भी खारिज किया है।NDA की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बीजेपी आमलोगों के बीच मुस्लिम और निचली जाति का विरोधी होने के नजरिये से जूझ रही है। उनके अनुसार, राष्ट्रीय पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। हालांकि, उन्होंने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी भी की है। लोजपा प्रमुख ने बीजेपी को अगड़ी जाति का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी की छवि को बदलने की दिशा में काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस दिशा में काम करना होगा। रामविलास ने कहा, ‘सरकार जो कुछ भी कर रही है, वह सबके लिए है। यहां तक कि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए भी बहुत कुछ किया गया है। हालांकि, इतना कुछ करने के बावजूद अल्पसंख्यक समुदाय और अनुसूचित जाति में भाजपा के प्रति नजरिये में कोई बदलाव नहीं आ रहा है।’ रामविलास पासवान का कहना है कि अगड़ी जाति की छवि में बदलाव न करने से विपक्षी दल इसका फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में बीजेपी को आक्रामक तरीके से इसका जवाब देना होगा। बता दें कि रामविलास का दल बिहार में भाजपा की महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टी है। लोजपा का अनुसूचित जाति वर्ग में पैठ माना जाता है। रामविलास पासवान ने स्पष्ट किया कि NDA से अलग होने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
No comments