Breaking News

गुरु तेग बहादुर जयंती

Image result for guru tegh bahadur

नानक शाही पंचांग के अनुसार साल 2018 में गुरु तेग बहादुर जयंती 18 अप्रैल को मनाई जाएगी।
गुरु तेग बहादुर जी के जीवन की कुछ विशेष बातें निम्न हैं:
* गुरु हर किशन जी ने 30 मार्च 1664 को दिल्ली में ज्योति-जोत समाते समय तेग बहादुर को गुरु पद    पर नियुक्त किया था।
* गुरु तेग बहादुर जी को धर्म और आदर्शों के लिए शहीद होने वाले महापुरुषों में गिना जाता है।
* औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को मौत की सजा सुनाई थी क्योंकि गुरुजी ने इस्लाम धर्म को मानने    से इंकार कर दिया था। कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने अपने प्राणों की आहुति   दी।
* गुरु तेगबहादुर की याद में उनके शहीदी स्थल पर गुरुद्वारा बना है, जिसका नाम गुरुद्वारा शीश गंज     साहिब है। 
गुरु तेग बहादुर जी को हिन्द की चादर कहा जाता है, क्योंकि आप जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया था। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपनी कलम से लिखा है : 

तिलक जंझू राखा प्रभु ताका।
कीनो बडो कलू महि साका।
साधनि हेति इति जिनि करी।
सीसु दिया पर सी न उचरी।
धर्म हेतु साका जिनि किया।
सीसु दिया पर सिररु न दिया।
तथा प्रकट भए गुरु तेग बहादुर।
सगल स्रिस्ट पै ढापी चादर।

इतिहास में शायद वे इक मात्र ऐसे धर्मगुरु है जिन्होंने किसी दुसरे धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया और संदेश दिया की सच के मार्ग में किसी के आगे नहीं झुकना चाहिए। इस बलिदान से देश ही नहीं ,पूरी दुनिया के सामने सिख धर्म को महान बना दिया और वीरता का संदेश देकर पूरी दुनिया को यह बताया कि जब भी जरुरत पड़े बिना अपना हित देखे किसी दुसरे के लिए कुर्बान हो जाओ। गुरु जी के त्याग और बलिदान के लिए पूरा देश इनके समूचे परिवार का ऋणी रहेगा  



No comments