Breaking News

जल्द ही ट्विटर यूजर्स को भी ‘बुकमार्क’ की सुविधा मिलेगी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पिछले कुछ समय से काफी तेजी से नए-नए बदलाव कर रहा है. अब वह अपने यूजर्स को एक ऐसी सुविधा देने जा रहा है जिससे लोग किसी भी ट्वीट को सुरक्षित करके बाद में पढ़ सकेंगे. कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस सुविधा का नाम बुकमार्करखा गया है जिसकी अभी टेस्टिंग की जा रही है. ट्विटर की उत्पाद डिजाइनर टीना कोयामा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘सेवफॉरलेटर टीम की तरफ से एक खबर है. हमने अपने नए फीचर को बुकमार्क नाम देने का फैसला किया है, क्योंकि इस शब्द का उपयोग आमतौर पर सामग्री को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है और नेविगेशन में मौजूद अन्य सेवाओं के साथ इसका नाम सटीक बैठता है. अब आप ट्वीट को अपनी सुविधानुसार निजी रूप से पढ़ने के लिए सुरक्षित करके रख सकेंगे.कोयामा ने यह भी बताया कि इस सुविधा को यूजर्स की मांग को देखते हुए शुरू करने का फैसला किया गया था. बीते अक्टूबर में ही ट्विटर के उत्पाद उपाध्यक्ष कीथ कोलेमन ने बताया था कि कंपनी ने काफी विचार करने के बाद यूजर्स को सेवफॉरलेटरविकल्प देने का फैसला किया है. अगर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस की बात करें तो दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और यूटयूब पर यह सुविधा पहले से मौजूद है. ...


No comments