स्त्री शक्ति का अहसास करा गए दसवें नेशनल वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड – 2017
स्त्री को सम्मान ही नहीं
बराबरी भी मिलनी चाहिए – कृष्णा राज,केंद्रीय कृषि
राज्य मंत्री
अंबेडकर जी स्त्री पुरूषों की बराबरी के हक़ में थे और में उनका अनुयायी हूँ – उदित राज, सांसद
अंबेडकर जी स्त्री पुरूषों की बराबरी के हक़ में थे और में उनका अनुयायी हूँ – उदित राज, सांसद
गत दिनों (25 नंबबर, 2017) को इंडो यूरोपियन चेम्बर ऑफ स्माल एन्ड
मीडियम एंटरप्राइजेज की पहल पर डायलॉग इंडिया और मौलिक भारत सहित अनेक संस्थाओं के
सहयोग से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित दसवें नेशनल वीमेन
एक्सीलेंस अवार्ड – 2017 में देश भर से आई 51 महिलाओं को उद्योग, सेवा और व्यापार के क्षेत्र में विशिष्ट
कार्य करने और इंट्रप्रेनेरशिप के लिए विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक संस्था की महासचिव श्रीमति लक्ष्मी ठाकुर ने बताया
कि पिछले दस बर्षो में पूरे देश से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 500 महिलाओं को सम्मानित किया गया है और उनमें परस्पर समन्वय भी बनाया गया ताकि वे
एक दूसरे के काम तो आ ही सकें देश और समाज के लिए भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे
सकें। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्रीमति कृष्णा राज और
वरिष्ठ
अतिथि सांसद उदित राज, पूर्व सचिव भारत सरकार कमल टावरी, समाजसेवी रतन कौल, रेणु शाहनवाज खान, भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह , मौलिक भारत के महासचिव अनुज अग्रवाल आदि उपस्थित
थे। इस अवसर पर कृष्णा राज जी ने भारत मे महिलाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में आगे
बढ़ने में होने वाली परेशानियों और बाधाओं का जिक्र करते हुए इस प्रकार के सम्मान
समारोह की आवश्यकता पर बल दिया,साथ ही महिला उद्धमियों को अपने मंत्रालय से जुड़ने
और यथासंभव सहायता देने की बात भी कही ताकि स्त्री पुरुषों से बराबरी कर सके । सांसद
उदित राज ने कहा स्त्रियों को सम्मान नहीं बराबरी चाहिए। इस अवसर पर श्रीमाती
अर्चना दत्ता, कीर्ति पांडे, अदिति गुप्ता, अदिति निगम, डॉ उर्वशी मक्कड़, डॉ सारिका अग्रवाल, सीमा गुप्ता, ऊषा सैनी, पारुल महाजन, प्रिया सिंह, पारुल गोस्वामी, तवलीन, कृष्णा अग्रवाल, डॉ निशा सिंह, साक्षी, निशा लता, अंजना, तनु पंवार आदि को सम्मानित किया गया।
No comments