Breaking News

अब ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन

ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्‍त करने के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?
10 में से 6 के जवाब सही होने चाहिए
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप भारत के नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ( Ministery of Road Transport and Highways ) भारत सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर जाकर आपको अपना स्‍टेट चुनना होगा। स्‍टेट का चुनाव करने के बाद आपको आरटीओ ऑफिस (RTO office ) सलेक्‍ट करने का ऑप्‍शन आएगा। जैसे ही आप आरटीओ ऑफिस को सलेक्‍ट करते हैं एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर बाएं साइड में ही अप्‍लाई ऑनलाइन (upload online) का ऑप्‍शन मिल जाएगा। लर्नर लाइसेंस( learner license ) अप्‍लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आपको लर्नर लाइसेंस और न्‍यू ड्राइविंग लाइसेंस दो ऑप्‍शन रहेंगे अगर आपको पास लर्नर लाइसेंस है तो न्‍यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करना होगा अगर नहीं है तो लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करना होगा। लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है उसके देखिए और सबमिट पर क्लिक कीजिए। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही लर्नर लाइसेंस का अप्‍लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा। फॉर्म में भरें पूरी डिटेल इस फॉर्म में आपको सारी डिटेल भरनी होगी जिसमें कि आपको अपनी डिजिटल सिग्‍नेचर और डॉक्‍यूमेंट की SOFT कॉपी भी अपलोड करनी होगी। फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद सबमिट टैब पर क्लिक करें। इस तरह से आपका फॉर्म परिवहन विभाग के पास पहुंच जाएगा। ड्राइविंग टेस्‍ट इसके बाद शुरु होगा आपका फिजिकल ड्राइविंग टेस्‍ट। यानी कि जिस वाहन के लिए भी आपने आवेदन किया है उसका टेस्‍ट देना होगा यानी अधिकारी को गाड़ी चलाकर दिखाना होगा। इसके लिए आपको अपना वाहन साथ लेकर जाना होगा। आपको बता दें जिस दिन आपका अप्‍वाइंटमेंट परिवहन विभाग में होगा उस दिन ड्राइविंग टेस्‍ट के अलावा आपसे 10 सवाल भी पूछे जाएंगे। जिसमें से 6 के जवाब सही होना जरुरी है। इसके लिए आपको ट्रैफिक रुल्‍स के बारे में थोड़ा-बहुत पढ़ाई करने की भी आवश्‍यकता होगी। 7 दिन के अंदर आ जाएगा लाइसेंस अगर आप सारे टेस्‍ट पास कर लेते हैं तो 7 दिन के अंदर पोस्‍ट के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा। साथ ही रिन्‍यू कराने पर भी 7 दिन के अंदर रिन्‍यू लाइसेंस आपके घर पर आ जाएगा। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए और रिन्‍यू करवाने के लिए भी आपको सिर्फ 200 रुपए देने होंगे। 

1 comment:

  1. होली पर होलिका का दहन न करें इस वर्ष - क्यूंकि वायु प्रदूषण होता है. होली के दिन मिल कर एक वृक्ष तथा एक तुलसी लगाएं और उनकी देखभाल कीजिये ३ वर्ष तक!

    ReplyDelete